मध्य प्रदेश में सरकार बने हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं, लेकिन वहां के मुख्यमंत्री कमलनाथ ऐसे फैसले ले रहे हैं जो बेहद ही चौकाने वाले हैं। असल में कमलनाथ ने पहली बार विधायक बनने वालों को झटका दिया है, और कहा है कि ऐसे विधायकों को मन्त्रिमण्डल में जगह नहीं मिलेगी।कमलनाथ के इस संकेत के बाद मध्य प्रदेश में मन्त्रिमण्डल के शपथग्रहण को लेकर स्थिति साफ़ नहीं है कि किसे-किसे मंत्री बनाया जाएगा। कमलनाथ ने कहा है कि 17वीं विधानसभा का सत्र 7 जनवरी को शुरू होगा और इसी दिन विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। वहीं 8 जनवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होगा। कमलनाथ के इस बयान से कि पहली बार विधायक बनने वालों को मन्त्रिमण्डल में जगह नहीं मिलेगी। कई विधायकों को मायूसी हो सकती है। कमलनाथ ने साफ कहा कि पहली बार जो चुनकर आए हैं उनको हम मंत्री पद की प्राथमिकता नहीं देंगे। साथ ही जब उनसे पूछा गया की क्या वो एसपी-बीएसपी को मन्त्रिमण्डल में शामिल करेंगे तो उन्होंने कहा कि जब पार्टी ने समर्थन का ऐलान किया था तो उस दौरान ऐसी कोई शर्त नहीं रखी गई थी, लेकिन अगर ज़रुरत पड़ी तो ये उनके नेता तय करेंगे और इस पर चर्चा की जाएगी।